ऐसे कार्यक्रम बच्चों में अपने देश की कला और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने का काम करते हैं-डीपी मौर्य, प्रबन्धक
आजमगढ़। धर्म और आस्था का प्रतीक छठ पूजा के अवसर पर महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल सिधारी आजमगढ़ में बच्चों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत की एवं सूर्य भगवान को अर्घ देते हुए सुंदर दृश्य का मंचन किया। जिसे सभी लोगों ने बहुत पसंद किया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति पर विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में अपने देश की कला और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ाने का काम करता है और प्रेरणा मिलती है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास तेजी से होता है। आज छठ पूजा का महापर्व है इस महापर्व को देश के कोने कोने में लोग मना रहे हैं । बिहार में इस पूजा का खास महत्व होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाचार्य राम नयन मौर्य ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाचार्य एसएन यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, एक्टिविटी इंचार्ज धीरेंद्र मोहन, एक्टिविटी हेड शरदगुप्ता, किशन यादव, राम चरण मौर्य, अजय यादव, ब्रजराज यादव, नीतू भारती, अनुराधा, आरोही मोदनवाल, शुभम मौर्य, असरार बृजलाल मौर्य , साधना गुप्ता, प्रगति सिंह, वैशाली सिंह, प्रीति गुप्ता, प्रेमा यादव, आदित्य मिश्रा, रोहित विश्वकर्मा, सोनल सिंह, जूही राय, संध्या यादव, निहारिका गुप्ता, पूजा राय, आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।