आजमगढ़: पुलिस ने दो जिलाबदर अपराधियों को किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
चोरी छिपे घर में रह रहे थे अपराधी

आजमगढ़। पुलिस ने दो जिलाबदर किए गए अपराधियों को गिरफ्तारी किया है। बीते 29 जून को जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में पाबंद किए गए अहरौली ग्राम निवासी बदरुद्दीन का आपराधिक रिकार्ड जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व की अदालत ने बीते 22 सितंबर को आरोपित बदरुद्दीन को छः माह के लिए जिला बदर कर दिया। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि उक्त जिलाबदर अपराधी अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुबारकपुर पुलिस ने प्रशासन द्वारा जिला बदर किए गए अपराधी फैय्याज निवासी ग्राम चिऊटहीं थाना क्षेत्र मुबारकपुर जो चोरी छिपे घर पर रह रहा था को बुधवार की सुबह उसके गांव के समीप पकड़ लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)