3 दिसम्बर को भण्डारा एवं प्रीति भोज का होगा आयोजन
आयोजक डा0 सन्तोष कुमार मिश्रा ने आम जनमानस से कार्यक्रम में शामिल होने की किया अपील
आजमगढ़। प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, उ0प्र0 व पूर्व प्रत्याशी विस जफराबाद जौनपुर डा0 सन्तोष कुमार मिश्रा ‘राजा साहब’ ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हमारे गृह निवास ग्राम खरैला पोस्ट सरायपल्टु आजमगढ़ में 25 नवम्बर से सप्ताह ज्ञान यज्ञ श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। यह प्रयोजन मेरे पिता पं0 त्रिपुरारी मिश्रा के सकुशल गया जगरनाथ धाम की यात्रा सम्पन्न होने के शुभ अवसर पर किया गया है। कार्यक्रम के तहत 25 नवम्बर को कलश यात्रा तथा प्रदक्षिणा का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में आज 26 नवम्बर को प्रातः 12 बजे तक बेदी पूजन तथा भागवत पूजन और दोपहर 2 बजे सायं 4 बजे तक अमृत कथा का आयोजन किया गया है जो प्रतिदिन चलेगा। प्रत्येक दिन 5 बजे सायं आरती और प्रसाद वितरण का किया जायेगा। 2 दिसम्बर को पूर्णाहुति एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा। 3 दिसम्बर सोमवार को भण्डारा एवं प्रीति भोज का आयोजन किया जायेगा। सप्ताह ज्ञान यज्ञ के आयोजक डा0 सन्तोष कुमार मिश्रा ‘राजा साहब’ ने आम जनमानस से अपील किया कि वे जनकल्याण हेतु इस आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनें।