नहीं रखा जाता है कोई रिकॉर्ड; सूची तैयार
आगरा। आगरा में होम स्टे ही नहीं केवल फतेहाबाद रोड पर ही एक दर्जन से ज्यादा ऐसे होटल हैं, जहां घंटों के हिसाब से बुकिंग की जा रही है। इनमें देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने ऐसे होटलों को चिह्नित कर उनकी निगरानी बढ़ा दी है। ताजनगरी स्थित रिच होम स्टे में 12 नवंबर की रात को युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके में बिना पर्यटन विभाग की अनुमति और पंजीकरण के संचालित अन्य होम स्टे को सील किया। पुलिस के मुताबिक इन बजट क्लास होम स्टे व होटलों का रोजाना का बिजली, कर्मचारियों और किराया आदि का खर्च बहुत अधिक है। इनमें पर्यटक कम ठहरते हैं। ऐसे में इन होटलों ने देह व्यापार को आय का जरिया बना लिया है। इनमें एक से दो घंटे के लिए बिना आधार और आईडी कार्ड के कमरे बुक कर दिए जाते हैं। इनका कोई रिकॉर्ड भी नहीं रखा जाता है। रजिस्टर में केवल उन लोगों का ब्योरा दर्ज किया जाता है तो जो बाहर से आते हैं। फतेहाबाद रोड और शमसाबाद रोड पर पुलिस ने ऐसे 12 से अधिक होटल चिह्नित कर लिए हैं। अब इन होटलों पर निगरानी की जा रही है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि ऐसे संदिग्ध होटलों में भी छापामार कार्रवाई की जाएगी।
आगरा-मथुरा हाईवे, सिकंदरा और आवास विकास कॉलोनी में भी ऐसे होटल संचालित किए जा रहे हैं। हाईवे के होटलों में मथुरा और आसपास के जिलों से भी देह व्यापार के लिए लड़कियों को कॉल करके बुलाया जाता है। सिकंदरा व आवास विकास कॉलोनी के दो होटलों में पहले भी देह व्यापार के मामले पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने फिलहाल फतेहाबाद, शमसाबाद रोड के होटलों की सूची तैयार की है। मसाज पार्लरों में देह व्यापार के कई मामले पकड़े जाने के बाद पुलिस ने फतेहाबाद रोड के कई मसाज पार्लरों को बंद कराया था। इसके बाद देह व्यापार से जुड़े लोगों ने होम स्टे में इसे शिफ्ट कर दिया। पुलिस ने 35 होम स्टे बुधवार को बंद कराए हैं।