आजमगढ़ ब्रेकिंग: प्रशासन ने खड़ी गन्ने की फसल पर चलवाया ट्रैक्टर

Youth India Times
By -
0
दोषी लेखपाल को किया निलम्बित, विभागीय कार्यवाही के आदेश
आजमगढ़। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बंजर (नवीन परती) भूमि पर बोई गई गन्ने की फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया। डीएम के आदेश पर उपजिलाधिकारी सगड़ी ने मामले में दोषी पाये जाने वाले लेखपाल को निलम्बित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए रणजीत बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार अजमतगढ़ को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दें कि सगड़ी तहसील के ग्राम आराजी देवारा नैनीजोर में जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण में यह तथ्य प्रकाश में आया था कि अन्नागार हेतु प्रस्तावित भूमि के सटे बंजर भूमि/नवीन परती गाटा संख्या-1482 पर अतिक्रमण कर गन्ने की फसल लगायी गयी है। इस मामले में स्थानीय लेखपाल द्वारा अभी तक अतिक्रमणी के विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं करने के कारण प्रथम दृष्टया स्थानीय लेखपाल महेन्द्र प्रसाद द्वारा सरकारी भूमि मिली भगत कर अवैध कब्जा का कुप्रयास प्रतीत होने के कारण अधोहस्ताक्षरी द्वारा कार्यालय पत्र संख्या-1109/रा0नि0 (कार्या0) दिनांक-03 नवम्बर, 2023 द्वारा महेन्द्र प्रसाद लेखपाल सगड़ी को निलम्बित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए रणजीत बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार अजमतगढ़ को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। तथा उपरोक्त बंजर भूमि पर जिस पर अवैध रूप से गन्ना बोकर कब्जा किया गया था उक्त गन्ने को कटवा कर उक्त बंजर/नवीन परती खाते की भूमि गाटा संख्या-1482 से अवैध अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)