जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0
निजी प्रशिक्षण प्रदाता का यथाशीघ्र चयन कर प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जेल कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आईटीआई ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु ऐसे प्रशिक्षण प्रदाता का चयन किया जाना है, जिसके द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया हो तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हो। इसके अलावा जिला कारागार में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनको कम से कम तीन माह तक की सजा हुई हो तथा वह प्रशिक्षण करने हेतु इच्छुक हो,उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जाना है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण हेतु मानक पूर्ण करने वाले निजी प्रशिक्षण प्रदाता का यथाशीघ्र चयन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जेल अधीक्षक को सेक्टर वार कारागार में निरुद्ध प्रशिक्षण हेतु इच्छुक बंदियों की संख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्य आईटीआई को जेल में निरुद्ध कौशल प्रशिक्षण हेतु इच्छुक बंदियों के चयन की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर मिशन निदेशक को पत्र प्रेषित करने को कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जेल मैनुअल का पालन करते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन (प्रधानाचार्य आईटीआई) डिप्टी जेलर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)