बारात में शामिल होकर मोटर सायकिल से वापस जा रहे थे घर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। मृतक एक ही मोटर सायकिल से एक बारात में शामिल होने गये थे। वहां से घर वापस लौटते समय हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में टकरा गये। सभी मृतक अतरौलिया थाना क्षेत्र के चनैता गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घनश्याम उम्र 22 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद, ओमप्रकाश उम्र 18 वर्ष पुत्र प्रदीप यादव व सोनू वर्मा उम्र 25 वर्ष पुत्र राम विशुन वर्मा निवासी ग्राम चनैता थाना अतरौलिया बीती शाम एक ही मोटर सायकिल से टांडा में बारात में शामिल होने के लिए घर से निकले। रात में ही वे तीनों मोटर सायकिल से घर वापस आ रहे थे। उनकी मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर वाराणसी-बस्ती राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर अंबेडकर नगर बसखारी कस्बे के निकट हाईवे किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसखारी भेजवाया। इलाज के लिए ले जाते समय तीनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इस बावत थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि मृतक के भाई संतराम की तहरीर के अधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।