आजमगढ़: शादी टूटने से नाराज युवक ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0
छठ व्रत पर सुबह घाट पर जाते समय मां ने धरन से लटका देखा शव, मचा कोहराम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 24 वर्षीय विनोद कुमार गुप्ता ने शादी टूटने से नाराज होकर रविवार की रात बंद कमरे में फांसी लगा ली। छठ व्रत रखी उसकी मां जब सुबह घाट जाने के लिए निकली तो उसका शव धरन से लटका हुआ पाया।
विनोद कुमार गुप्ता की शादी पांच दिसंबर को सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर में तय थीं, जिसको लेकर घर में तरह-तरह से तैयारी चल रही थी कि अचानक दो दिन पूर्व ही किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया और लड़की पक्ष के लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद विनोद कुमार गुप्ता अपनी माता आशा देवी के साथ लड़की वालों के घर आए और काफी देर तक मार-मनवाल चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बात से नाराज होकर रात में परिवार के साथ भोजन के बाद कमरे में सोने चला गया, हालांकि मां छठ का व्रत थी जिसके लिए परिवार के लोग अलग-अलग जगह पर सोए थे। सुबह मां जब घाट पर जाने के लिए विनोद को जगाने गई तो देखा कि घर में रस्सी के सहारे धरन से शव लटक रहा है। चिख पुकार मचाई तो लोगों ने आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मौत की खबर सुनते ही मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि विनोद कुमार गुप्ता के पिता राज नारायण गुप्ता की 10 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है घर पर मां बेटा लाइ-गट्टा की दुकान पर परिवार का भरण पोषण करते थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)