चार मोबाइल, अवैध असलहा व कारतूस बरामद
आजमगढ़। महराजगंज थाने में 10 नवम्बर को चन्द्रप्रकाश यादव पुत्र नन्हकू यादव ग्रा0 युसूफपुर पो0 नेवादा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा ईंट भट्ठा के झुग्गी से 06 मोबाइल व रुपया चोरी कर लिये गये हैं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अभियुक्त अनिल नोना उम्र 19 वर्ष पुत्र लालपति, सोनू नोना उम्र 21 वर्ष पुत्र बबलू नोना निवासी कोलमोदीपुर थाना महराजगंज प्रकाश में आया।
आज 27 नवम्बर को उपनिरीक्षक शैलेश कुमार यादव ने अपने हमराहियों संग मुकदमा में वांछित सोनू नोना पुत्र बबलू नोना, अनिल नोना पुत्र लालपति सुबह 10.44 बजे हिरासत में ले लिया। अभियुक्त सोनू नोना के पास से एक मोबाइल, 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त अनिल नोना के पास से तीन मोबाईल बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 9 नवम्बर की रात में ईट भट्टा ग्राम चौरासी पर झुग्गी मे घुसकर मोबाइल चोरी किया गया था। जिसको हम लोग आज बेचने जा रहे थें। पुलिस द्वारा असलहा के बावत पूछे जाने पर बताया कि हम लोग इससे लोगों को डराने के लिए अपने पास रखे हैं।