आजमगढ़: आईएएस बन हार्दिक ने बढ़ाया जनपद का मान

Youth India Times
By -
0
परिवार व शुभचिंतकों में बंटी मिठाई, मना जश्न
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने हार्दिक चंदेल ने जनपद का नाम रौशन कर दिखाया है। इंजीनियर पिता और गृहणी माता के सपनों को पंख लगाने वाले सपूत की इस उपलब्धि पर जहां पैतृक गांव में जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं मऊ जिले के पिउवा पकड़ी गांव स्थित ननिहाल में भी मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। संघ लोक सेवा आयोग की 2022 की परीक्षा में 933 लोगों का रिजल्ट 23 मई को निकला है। आरक्षित सूची में 89 कैंडिडेट को रखा गया था। मंगलवार की देर शाम संघ लोक आयोग ने रिजर्वेशन के कैंडिडेटों की सूची जारी कर दी। जिसमें हार्दिक चंदेल ने सफलता अर्जित की। मूल रूप जिले की निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुवई ग्राम निवासी हार्दिक चंदेल के पिता अरुण सिंह गाजियाबाद में मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी माता आकांक्षा सिंह गृहिणी हैं। हार्दिक चंदेल के बाबा सूर्यभान सिंह गांव में अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं। हार्दिक की सफलता पर गंधुवई गांव में खुशी की लहर है। हार्दिक चंदेल ने यह सफलता तीसरे प्रयास में अर्जित की है। पिछले दो प्रयासों में भी वह साक्षात्कार तक पहुंचे थे। हार्दिक ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से 2019 में इंजीनियरिंग पास की। उसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। इससे पूर्व एसएससी की इंस्पेक्टर ग्रेड की परीक्षा में भी उन्होंने सफलता प्राप्त की थी। एक हफ्ते पहले ही उसका नियुक्ति पत्र आया था। हार्दिक चंदेल ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ ही अपने गुरुजनों को दिया है।हार्दिक के पिता अरुण सिंह ने भी अपने समय में तीन बार संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का साक्षात्कार दिया था। हार्दिक के चाचा अजीत सिंह चंदेल ने भी 1996 में यूपीपीसीएस क्वालीफाई कर सेलटैक्स ऑफिसर पद पर स्लेक्ट हुए थे। वहीं हार्दिक के ननिहाल पिउवाताल में भी जश्न का माहौल है। हार्दिक के नाना स्व० रामबली सिंह के परिवार वालों ने गांव में मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)