कहा जिस चीज से खुशी मिलती है उसे करने में कोई बुराई नहीं
हरदोई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य और मिश्रिख की पूर्व सांसद अंजू बाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किसी हाइवे पर पूर्व सांसद रील बनाती दिख रही हैं। इस रील के साथ वह नृत्य भी कर रही हैं। रील में इस्तेमाल किए गए गाने को लेकर राजीतिक हलकों में कयासों का दौर तेज हो गया है।
वर्ष 2014 में मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं अंजू बाला इन दिनों राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य हैं। मंगलवार की दोपहर सोशल मीडिया पर उनकी एक रील का वीडियो वायरल हो गया। इसमें वह किसी हाईवे पर नृत्य कर रही हैं। इसके साथ बाबू जी धीरे चलना, बड़े धोखे हैं इस राह में... गाना भी बज रहा है। दरअसल अंजू बाला एक बार फिर मिश्रिख से भाजपा के टिकट की दावेदार हैं। लिहाजा उनकी इस रील में इस्तेमाल गाने को लेकर चर्चाओं का दौर तेजी से चल निकला। हर किसी ने अपने अपने हिसाब से इसका मतलब निकाला। अंजू बाला से इस बारे में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न आवा। अंजू बाला ने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत एकाउंट है और हर किसी की निजी जिंदगी भी होती है। बनावटीपन में कोई विश्वास नहीं है। हमेशा खुश रहती हैं और जिस चीज से खुशी मिलती है उसे करने में कोई बुराई नहीं है।