वाराणसी स्नातक खंड के शिक्षक एमएलसी ने स्मृतिशेष प्रतिमा का किया अनावरण
आजमगढ़। आदर्श इंटर कालेज पल्हना के प्रांगण में शुक्रवार को समाजसेवी स्व0 उमाशंकर यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके स्मृतिशेष प्रतिमा का अनावरण वाराणसी स्नातक खंड के शिक्षक एमएलसी लालविहारी यादव ने अनावरण किया।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय से 40 किमी0 दूरी पर दक्षिणी भाग पर स्थित पालहनमेश्वरी धाम के निकट शैक्षिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में वर्ष 1997-98 में स्व0 उमाशंकर यादव संस्थापक/प्रबंधक के रूप में आदर्श इंटर कालेज की स्थापना करके शिक्षा की अलख जगाई, इसके माध्यम से लोगों को रोजी रोटी प्रदान किया। पठन पाठन के लिए गरीब बच्चों का भी निःशुल्क दाखिला किया है। स्व0 उमाशंकर यादव सरल स्वभाव व्यक्तित्व के धनी थे, जो सादगी के मिशाल थे। हम उनके चरणों मे श्रद्धावनत करते हैं। विशिष्ट अतिथि विधायक बेचई सरोज ने कहा कि स्व0 उमाशंकर के न के रहने से हमारी व्यक्तिगत क्षति हुई हैं। विद्यालय के विकास के लिए हम निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। पूर्व प्रमुख सतीश सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा विद्यालय के लिए हमेशा सहयोग प्रदान करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दुखरन चौबे व संचालन रामाधार यादव ने किया। अंत मे संस्था के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय ने उपस्थित आगतजनों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रबंधक सुमन यादव, आलोक यादव, विजय पाल पांडेय, संजय यादव, जयप्रकाश, राजेन्द्र यादव सहित विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।