जनपद को 102 नंबर एंबुलेंस सेवा के 9 नए वाहन प्राप्त, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Youth India Times
By -
0
जनपद को प्राप्त नए एंबुलेंस वाहनों से स्वास्थ्य सेवाओं में होगा अपेक्षित सुधार:- जिलाधिकारी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद को 102 नंबर एंबुलेंस सेवा के प्राप्त 9 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में अपेक्षित सुधार होने की उम्मीद जताई।उन्होंने कहा कि जनपद को प्राप्त नए वाहनों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित होगी एवम् आम जनमानस को इसका लाभ मिलेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंदकुमार ने बताया कि जनपद में 102 नंबर एंबुलेंस सेवा के 27 वाहन कार्यरत है,जिनमें से नौ वाहन 10 साल पुराने अथवा लगभग 3 लाख किलोमीटर तक चल चुके हैं। इन पुराने वाहनों की जगह प्राप्त नए वाहनों को रिप्लेसमेंट किया जाएगा।102 नंबर एंबुलेंस सेवा के 27 वाहनों के अलावा जनपद में 108 नंबर एंबुलेंस सेवा के 23 वाहन भी है, जिनके माध्यम से जनपद के लोगों को चिकित्सा हेतु निशुल्क सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि जनपद को प्राप्त 9 नए 102 नंबर एंबुलेंस के वाहनों से स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार आएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को सरकार द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)