आजमगढ़: 12 वर्षीया बच्ची की अधजली लाश बरामद

Youth India Times
By -
0
जूते के फीते से कसा गया था गला, शरीर पर मिले चोट के निशान
आजमगढ़/जौनपुर। जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा क्षेत्र के खानपुर गांव में गुरुवार को खेत में सिधारी थाना क्षेत्र जनपद आजमगढ़ की निवासी 12 वर्षीया बच्ची की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। उसका चेहरा, कंधा जलाया गया था जबकि जूते के फीते से गला कसकर उसकी हत्या की गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन की।
जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा क्षेत्र में खानपुर गांव निवासी झप्सू सोनकर के घर बुधवार को शादी थी। आजमगढ़ जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली गांव से उनके रिश्तेदार रिंकू सोनकर, उनकी पत्नी मधु सोनकर व बेटी 12 वर्षीया रागिनी सोनकर इसमें शामिल होने आयी थी। शादी के दौरान रागिनी अचानक गायब हो गई। परिजनों ने सोचा कि वह कमरे में सो रही है। गुरुवार सुबह जब उसका पता नहीं चला तो उसकी तलाश शुरू की गई। दिन में दो बजे झप्सू सोनकर के घर से करीब दो सौ मीटर दूर सरसों के खेत में रागिनी सोनकर की अधजली लाश मिली। इससे सनसनी फैल गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। छानबीन के दौरान बच्ची के कपड़े अस्त-व्यस्त मिले। उसका चेहरा और कंधा जलाया गया था। जूते के फीते से उसका गला कसकर उसकी हत्या की गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)