जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम जारी रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के 13 अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

Youth India Times
By -
0
बार-बार निर्देशों के बावजूद भी कार्य व्यवहार में सुधार न करने पर जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से नवंबर माह की जारी रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के 13 अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।ज्ञातव्य है कि प्रतिमाह कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त रैंकिंग के आधार पर की जाती है। सितंबर एवं अक्टूबर माह की समीक्षा बैठक के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्य व्यवहार में अपेक्षित सुधार लाते हुए श्रेणी में सुधार के निर्देश दिए गए थे,परंतु जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करते हुए इन विभागों के अधिकारियों द्वारा रैंकिंग में सुधार हेतु कोई विशेष प्रयास नहीं किए गए, जिसके कारण नवंबर माह की जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने ऐसे विभाग जिन्होंने विकास कार्यों में A श्रेणी से नीचे की श्रेणी प्राप्त की है,उन सभी विभाग के अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।जिलाधिकारी द्वारा जिन अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं उनमें महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभागीय वन निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड, प्राचार्य आईटीआई,सहायक श्रम आयुक्त, समाज कल्याण अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई शामिल हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में जब तक A श्रेणी प्राप्त न हो,तब तक वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)