पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप मांगा न्याय
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को ज्ञापन सौंप रजनीश राय उर्फ रोशन राय पुत्र हरिओम राय ग्राम-मतौलीपुर, पोस्ट-मतौलीपुर, थाना-सिधारी, ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा मेरे माता शशिकला राय के नाम से वर्ष 2021 में दो बिस्वा जमीन ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी से बैनामा कराया। बैनामा की कार्यवाही वर्ष 2021 में नियमानुसार हो गई थी, लेकिन मेरे गाँव के ही अमित राय उर्फ विक्की राय पुत्र रविन्द्रनाथ राय जो कि भू-माफिया एवं मनबढ़ किस्म का व्यक्ति हैं, उनके द्वारा मुझसे 14,50,000.00 रुपये की रंगदारी एवं गुण्डा टैक्स की माँग की जा रही है एवं धमकी दिया जाता है कि जमीन तो तुमने बैनामा करा लिया लेकिन कब्जा नहीं करने दूँगा। 23 दिसम्बर को मेरे खिलाफ सिधारी थाना में फर्जी प्रार्थना-पत्र दिया गया। प्रार्थना-पत्र के बावत उनके द्वारा बैनामा के प्रति कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। मैं रजनीश राय एक व्यवसायिक व्यक्ति हूँ, मेरी दुकान रैदोपुर में है। विक्की राय द्वारा कई बार मेरी दुकान में घुस कर पैसे की रंगदारी के लिए जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त विक्की राय द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
रजनीश राय ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि अमित राय उर्फ विक्की राय के द्वारा मुझे लगातार जान से मारने एवं अपहरण की धमकी दी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भविष्य में मेरे एवं मेरे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की घटना एवं दुर्घटना होती है तो इसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार उक्त अमित राय उर्फ विक्की राय होंगे। रजनीश ने मामले में न्यायसंगत कार्रवाई करने की मांग की है।