रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। निर्वाचन अधिकारी जिला सहायक बैंक मऊ ददन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सहकारी समिति अधिनियम 1965 की धारा 29(3) एवं उत्तर प्रदेश सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली 2014 में प्रदत शक्ति के अधीन आयोग द्वारा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मऊ की प्रबंध कमेटी के सदस्यों, सभापति, उपसभापति तथा अन्य समिति में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की तिथि निर्वाचन आयुक्त उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग लखनऊ के आदेश द्वारा निर्धारित करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 18 दिसंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक निर्धारित किया गया है। इसके अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला सहकारी निर्वाचन अधिकारी मऊ के निर्देश के क्रम में निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य कलेक्ट्रेट सभागार (भूतल) मऊ से संपादित किया जाएगा। के साथ परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।