रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला सेवायोजन अधिकारी एमआर प्रजापति ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, रा०औ०प्र० संस्थान, एवं कौशल विकाश मिशन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से दिनांक 23 दिसंबर को प्रातः 10रू30 रोजगार मेले का आयोजन राजकीय आई०टी०आई० मुहम्मदाबाद गोहना के परिसर में किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की गोल्ड माइन्स इण्डिया ग्रुप प्रा०लि०, महामाया विकास गार्मेन्ट प्रा०लि०, एसिन ऑटोमोटिव हरयाणा प्रा०लि०, प्रनव विकास इण्डिया प्रा०लि०, टीमलीज सर्विसेज, डुस्की सलूशन प्रा०लि०, तथा विदेश में हेल्पर, विलीनर, सिक्यॉरिटी गार्ड ए०सी० टेक्निशियन इलेक्ट्रीशियन, आटोमोटीव आदि पदों पर छैक्ब् (नेश्नल स्किल डेवेलपमेन्ट कार्पाेरेशन) द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 30 दिन की निःशुल्क प्रशिक्षण राजकीय आई०टी०आई० करौंदी वाराणसी में दिया जायेगा।