अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध अभियान में आज 4.41 लाख रुपए का लगा जुर्माना,सड़कों के किनारे हटाए गए 29 अवैध अतिक्रमण
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की राजस्व संहिता की धारा 24 एवं 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दिन दौरान आज कुल 20 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया। इसके अलावा आईजीआरएस के तहत प्राप्त पैमाइश के कुल 10 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। धारा 24 के तहत पारित आदेश के अनुपालन हेतु आज 12 एवं धारा 67 के तहत पारित आदेशो के अनुपालन हेतु कुल 8 टीमों को भेजा गया। इस प्रकार धारा 24 के तहत कुल चिन्हित लंबित प्रकरण 429 के सापेक्ष 3 दिसंबर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अब तक 276 तथा धारा 67 के तहत चिन्हित लंबित 385 प्रकरणों के सापेक्ष अब तक 153 आदेशों का मौके पर अनुपालन सुनिश्चित किया जा चुका है।इस प्रकार अब तक कुल 429 आदेशों का मौके पर अनुपालन सुनिश्चित किया जा चुका है।इसी प्रकार आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के प्रकरणों की कार्रवाई हेतु चिन्हित कुल लंबित 163 प्रकरण के सापेक्ष अब तक 154 प्रकरणों में मौके पर अनुपालन सुनिश्चित किया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ही अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान आज कुल 148 कनेक्शन की चेकिंग के दौरान 19 कनेक्शन अवैध पाए गए तथा 4.41 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। इस प्रकार इस अभियान के दौरान अब तक 3871 विद्युत कनेक्शन की चेकिंग के दौरान कुल 144.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है।इसके अलावा 868 कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही भी की गई है। सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने हेतु चलाए गए अभियान के दौरान आज कुल 29 अवैध अतिक्रमण हटाए गए। इस प्रकार अब तक कल 1261 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने इस विशेष अभियान से जुड़े समस्त विभागों के संबंधित अधिकारियों को अभियान के दौरान की कार्यवाही में तेजी लाते हुए शीघ्र ही समस्त लंबित पारित आदेशों का मौके पर अनुपालन तथा अवैध विद्युत कनेक्शन तथा अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।