जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 30 दिसम्बर को

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग मऊ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग' के अन्तर्गत जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता 04 विधाओं यथा- एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी व वालीबाल में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक / पुरूष एवं बालिका/महिला दोनों श्रेणियों में दिनांक 30 व 31 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 09:30 बजे से डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम मऊ में आयोजित करायी जा रही है। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकास खण्डों के खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में विजयी बालक / पुरूष एवं बालिका / महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में दिनांक 30 दिसम्बर, 2023 को एथलेटिक्स एवं कुश्ती तथा दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 को कबड्डी एवं बालीबाल की प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी। जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 30 दिसम्बर 2023 पूर्वान्ह 11:30 बजे माननीय जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती नूपुर अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)