आजमगढ़: पुलिस लिखी कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, 3 गंभीर

Youth India Times
By -
1 minute read
0
हादसे के बाद कार चालक फरार, पुलिस ने वाहन को लिया कब्जे में
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामनाथ धनंजय पीजी कॉलेज के सामने एनएच-233 पर तेज रफ्तार इनोवा कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे खालिसपुर गांव निवासी 55 वर्ष के फूलचंद चौहान पुत्र बलदेव घर से अपनी मोटरसाइकिल से खेत देखने निकले थे। खेत देखकर राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बना डिवाइडर पार कर रहे थे कि इसी दौरान अंबेडकर नगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार दी। इससे फूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर अनियंत्रित इनोवा कार एक ई रिक्शा में जा टकराई जिससे ई रिक्शा चालक समेत उसमे सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इनोवा गाड़ी को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया है। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी सौ शैया अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में मुख्य रूप से अनिरुद्ध तिवारी 39 वर्ष पुत्र भैया राम तिवारी निवासी पिपरी, हथिना राजपुर अंबेडकर नगर, ई रिक्शा चालक आत्माराम 40 वर्ष पुत्र संग्राम निवासी हाफिजपुर आलापुर अंबेडकर नगर, कार्तिक सिंह 14 वर्ष पुत्र राजीव निवासी इंदईपुर अंबेडकर नगर बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक संतोष कुमार अनय पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक फूलचंद घर पर ही रहकर खेतीबारी करते थे। इनके पास तीन लड़के सकलदीप, बंटी, सनोज है जिनका विवाह हो चुका है। मौत की खबर सुनकर पत्नी देवराजी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है । पुलिस ने इनोवा कार को अपने कब्जे में ले लिया है जिस पर आगे पुलिस लिखा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 5, April 2025