महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मिशन शक्ति फेज-4 के तहत आयोजित मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ तथा शक्ति संवाद में महिलाओं से संबंधित योजनाओं से जुड़ी जानकारी को साझा करने के साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से संवाद भी किया।इस दौरान उन्होंने यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि से पीड़ित महिलाओं से संवाद करते हुए महिलाओं के संबंध में संचालित योजनाओं जैसे,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला योजना,महिलाओं तथा बालिकाओं को एक ही छत के नीचे रेस्क्यू,आश्रय,विधिक एवं पुलिस परामर्श तथा चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु संचालित वन स्टाफ क्राइसिस सेंटर के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराने तथा शासन द्वारा प्रदत्त की जाने वाले सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।शक्ति संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड)व सामान्य वर्ग के लाभार्थी बच्चों के साथ भी संवाद किया तथा उनके अभिभावकों से इस योजना द्वारा लाभान्वित होने से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान ही जिलाधिकारी ने महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं,रानी लक्ष्मीबाई सम्मान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, विधवा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, श्रम उपायुक्त,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकस सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी विकास गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित महिला कल्याण विभाग की कंचन तिवारी और श्रीमती अनीता सिंह यादव सदस्य बाल कल्याण समिति,अर्चना राय महिला कल्याण अधिकारी,शिवानंद सिंह संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई,संध्या सिंह वन स्टाफ सेंटर,गूंज एक गुहार की संचालिका श्रीमती पूजा राय तथा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थी एवं बड़ी संख्या में स्कूली छात्राएं उपस्थित रहे।