इन युवाओं को 40 हजार रुपये देगी योगी सरकार

Youth India Times
By -
0
मिलेगा एक टैबलेट, आवास और ट्रेवल भत्ता, पढ़ें डिटेल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री फैलोशिप कार्यक्रम शुरू किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार शहरी विकास विभाग ने 4 दिसंबर 2023 को एस्पिरेशनल सिटी योजना के तहत कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की कैबिनेट ने हाल ही में 'एस्पिरेशनल सिटी प्लान' को मंजूरी दे दी है, जिसका लक्ष्य 20,000 से एक लाख तक की आबादी वाले 100 छोटे शहरों में नए रोजगार के अवसर पैदा करना और बुनियादी शहरी सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है।
सीएम फेलोशिप कार्यक्रम एस्पिरेशनल सिटी योजना युवाओं को शहरी विकास, योजना, प्रबंधन और निगरानी में सक्रिय योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के लिए है। इसके लिए आवेदक ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए शहरी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जा सकते हैं। इसके जरिए सरकारी क्षेत्र में युवाओं की प्लेसमेंट की संभावना भी बढ़ेंगी। सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता मानदंड है कि आवेदक स्नातक या ज्यादा डिग्री के साथ पास हो। इसके आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है। कंप्यूटर और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के साथ काम करने के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दक्षता भी आवश्यक है।
ये मिलेंगी सुविधा-आवेदकों में से चुने गए पात्र उम्मीदवारों को 40 हजार रुपये महीना और एक टैबलेट दिया जाएगा। साथ ही उन्‍हें आवास और ट्रेवल के लिए भत्ता भी मिलेगा। इसके ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत हो गई है।
आवेदन के लिए इन बातों का रखें ध्यान- पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% स्कोर के साथ स्नातक हो। हिंदी (देवनागरी लिपि) बोलने और लिखने में दक्ष होना चाहिए। उम्मीदवारों के लिए फील्ड वर्क में काम करने के इच्छुक होना अनिवार्य है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)