आजमगढ़ में कोहरे के चलते भीषण सड़क दुर्घटनाओं में 9 घायल

Youth India Times
By -
0
गोविंद साहब का दर्शन करने जाते समय हुई घटना
रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र में कोहरे के चलते दो भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी। दुर्घटनाओं में 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक दुर्घटना में कार सवार सभी पांच लोग आजमगढ़ से अम्बेडकर नगर गोविंद साहब दर्शन के लिए जा रहे थे, रास्ते में खराब होकर खड़ी पिकप में जाकर टक्कर मार दी। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों पिकप और वैगनार कार को कब्जे में ले लिया। घटना थाना क्षेत्र के तेजापुर नेशनल हाईवे 233 पर सुबह 7 बजे घटित हुई है। वहीं दूसरी घटना डंपर और सड़क कार्य मे लगे टैंकर के बीच हुई जिसमें चार लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 11 बजे अनाज से लदी हुई एक पिकअप खराब हो गई थी जिसे पिकअप चालक सड़क पर ही खड़ी छोड़ दिया था। आज सुबह अत्यधिक कोहरा होने के कारण आजमगढ़ से आ रही वेगनार कार पिकअप से जा टकराई। इस दुर्घटना में सुनील मौर्य उम्र 36 वर्ष ग्राम कटघर, जितेंद्र कनौजिया उम्र 32 वर्ष ग्राम मनिकाडीह, सुधीर यादव उम्र 35 वर्ष ग्राम कटघर, आजमगढ़, दीपचंद कनौजिया उम्र 52 वर्ष ग्राम भदीण जिला मऊ, धर्मेंद्र कनौजिया उम्र 33 वर्ष ग्राम सरदार बापू आजमगढ़ है। कार सवार घायल ने बताया कि पिकअप चालक यदि पार्किंग लाइट जलाया होता तो यह बड़ा हादसा नहीं होता। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सविंद्र राय अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए जहां सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया, वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने आजमगढ़ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र के कटवा गांव के समीप नेशनल हाईवे 233 पर सुबह ही कार्यदायीं संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड में कार्यरत डंपर और सड़क कार्य मे लगे टैंकर की कोहरे की वजह से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसमें टैंकर चालक समेत सभी 4 लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क मरम्मत कार्य में लगा डंपर सड़क पर रुका था कि कोहरे की वजह से टैंकर चालक ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच गए और घायल चालक समेत अन्य लोगो को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में मुख्य रूप से धर्मेंद्र उम्र 40 वर्ष निवासी मध्य प्रदेश, मुंशीफ़ उम्र 30 वर्ष निवासी बिहार प्रान्त, करीम उम्र 30 वर्ष निवासी अरडिया, विजन उम्र 28 वर्ष निवासी मध्यप्रदेश बताया जा रहा, जिनका इलाज नजदीकी सौ शैय्या अस्पताल में चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)