मऊ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ट्रेनिंग कैंप का हुआ समापन
मऊ. क्रिकेट संघ द्वारा जनपद में क्रिकेट प्रतिभा तलाशने और निखारने के लिए अग्रसर है. इसी कड़ी में बच्चो को क्रिकेट परीक्षण देने के लिए उत्तर प्रदेश रणजी टीम का हिस्सा रहे सीमांत सिंह ने हफ्ते भर के ट्रेनिंग सेशन में बच्चो को क्रिकेट के टिप्स दिए. हफ्ते भर चले इस ट्रेनिंग सेशन में बच्चो ने उत्सुकता से भाग लिया और क्रिकेट की बारीकियां सीखी.इस मौके मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने ग़ाज़ीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक एवं अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह धन्यवाद देते हुए कहा की जनपद में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उनका प्रयास सराहनीय है. उनके मार्गदर्शन से मऊ क्रिकेट संघ बेहतरीन काम कर रहा है. बच्चो की प्रतिभा को तलाश कर उसे बेहतर बनाने के लिए ये ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया और आगे भी ऐसे कैंप अपने जनपद में होते रहेंगे. अंत में उन्होंने पूर्व रणजी खिलाडी सीमांत सिंह को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कैंप में आकर अपने अनुभव बच्चो के साथ साझा किये.