सिंघम स्टाइल में सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बदायूं। इन दिनों सोशल मीडिया पर रील बनाने क्रेज लोगों में सिर चढ़कर बोल रहा है। रीन बनाने में पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं। नियम-कानून को ताक पर रखकर ये पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ही रील बनाते नजर आ रहे हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभाग कार्रवाई भी कर चुका है लेकिन इसके बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। यूपी के बदायूं के एक सिपाही का भी रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही सोविंदर का इंस्टाग्राम पर एकाउंट है। इंस्टाग्राम पर सोविंदर ने कई सारी रील अपलोड कर रखी है। इसमें कुछ रील सिपाही ने वर्दी में भी बनाई हैं। सिपाही का वर्दी में रील बनाने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। उस वीडियो में सोविंदर के साथ दूसरा सिपाही भी नजर आ रहा है। सिपाही की जो रील वायरल हो रही है उसमें बैकग्राउंड में हवाई जहाज तो कभी उड़ाया नहीं, आदमी उड़ाता हूं डायलॉग का साउंड यूज किया गया है। दूसरे वीडियो में सिपाही अपनी मूंछों पर ताव देता दिख रहा है। इस वीडियो में वह सिंघम स्टाइल में नजर आ रहा है। बैकग्राउंट में सिघम मूवी का डायलॉग पुलिस वालों से दोस्ती अच्छी न दुश्मनी भी बज रहा है। चर्चा है कि दोनों ही वीडियो ड्यूटी के दौरान बनाए गए हैं। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वर्दी पहनकर रील बनाने को लेकर विभाग ने सिपाही के खिलाफ जांच बैठा दी है।