अवन्तिकापुरी और ग्रामसभा रानीपुर रजमों को लेकर की बड़ी मांग, सौंपा पत्रक
आजमगढ़। मुहम्मदपुर ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर एक शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आंवक के (अवन्तिकापुरी) पर्यटन बनाने हेतु उसको सुंदरीकरण एवं उसका विकास करने तथा जनपद में सबसे अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में मिनी स्टेडियम बनाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्रक सौंपा।
दिए गये पत्रक में उन्होंने ने लिखा है कि जनपद आजमगढ़ के विकास खण्ड-मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आंवक (अवन्तिकापुरी) एक श्रद्धा का केन्द्र है। मान्यता है कि यहां पर राजा जन्मेजय ने सर्प यज्ञ कराया था, यह तपोभूमि है। यहां सैकड़ों बीघे का तालाब व कुण्ड है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु यहाँ दर्शन व स्नान हेतु आते हैं। आंवक (अवन्तिकापुरी) को पर्यटन की दृष्टि से सुन्दरीकरण व विकास कराया जाय। इसके साथ ही ब्लाक मुहम्मदपुर के विकास खण्ड परिक्षेत्र के ग्राम रानीपुर रजमो जो जनपद आजमगढ़ के अधिक जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतो में सम्मिलित है लेकिन ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में कोई मिनी स्टेडियम नहीं है, जिसके कारण बच्चों को खेलने में काफी समस्या होती है। मिनी स्टेडियम का निर्माण होने से वहाँ के बच्चों को अगले स्तर पर खेलने की अधिक सुविधा प्राप्त होगी एवं अपने प्रतिभा को प्रदेश स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।