रिपोर्ट-दीप नरायन प्रजापति
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर उत्तरी न्यू कोलोनी निवासी राजेष कुमार तिवारी का परिवार बाहर गया था कि इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर लाखो रूपये का सामान ताला तोड़कर कर पार कर दिया। चोरी की सूचना मिलने पर उनके भतीेजे ने कोतवाली में तहरीर दिया। तहरीर में बताया है कि चोर तिवारी के मकान का ताला तोड़कर घेर में घुसकर बेडरूम और बड़ी आलमारी का तोड़ दिया और उसमें रखी तीन तोले की अंगूठी, एक सोने की ग्लास, चंादी के सिक्के और सामान और टीवी का सेटबाक्स सहित अन्य उठा ले गये। सूचना मिलने पर पुलिस आयी और छानबीन कर सीसीटीवी का फुटेज अपने साथ ले ले गयी। बताते है कि कुछ फटेज में आभूषण और अन्य सामान खंगालते समय का दृष्य परिलक्षित हो रहा है इस आधार पर पुलिस छानबीन को आगे बढ़ा रही है।