पत्नी व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
आजमगढ़। लालगंज नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी कृपा सागर गुप्ता व उनकी पुत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में उनकी पत्नी व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। पिता व पुत्री की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर पर हाहाकार मच गया। सूचना मिलते ही लालगंज के दवा व्यवसाइयों ने अपना कारोबार सोमवार को बंद रखा।
कृपा सागर गुप्ता (48) पुत्र डॉ बेचूलाल गुप्ता अपनी पत्नी व पुत्री के साथ अपनी बड़ी पुत्री के यहाँ औरंगाबाद जा रहे थे। रविवार को रात्रि में औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गाँव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर खड़ी ट्रक से उनकी कार टकरा गयी, जिससे कृपा सागर गुप्ता व उनकी 22 वर्षीय पुत्री काव्या गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी। पत्नी पिंकी गुप्ता व ड्राइवर सत्येंद्र सरोज को गंभीर अवस्था मे हॉस्पिटल ले जाया गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। घटना से पूरे नगर में शोक छा गया।