आजमगढ़: एसडीएम सदर के झूठे आश्वासन से सिख समाज में रोष

Youth India Times
By -
1 minute read
0
आगामी त्यौहार शहीदी दिवस तथा गुरु पर्वों को न मानने का लिया निर्णय
आजमगढ़। आज दिन में 2 बजे गुरुद्वारा साहिब निजामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा विट्ठल घाट सदर जहां पर अपनी पहली उदासी यात्रा में गुरु नानक जी के चरण पड़े थे उस ऐतिहासिक स्थान की जमीनों को कुछ अवांछनीय तत्वों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिनके विरुद्ध सक्षम न्यायालयों से आदेश पारित हो चुका है और उस स्थान से उनकी अवैध कब्जे को खाली करने के लिए भी आदेशित हो चुका है। इसी क्रम में 25 तारीख को तहसील प्रशासन के नासमझी के कारण मौके पर पुलिस की मौजूदगी न होने से भू माफिया द्वारा सिख संगतो से झड़प किया गया तथा सिख कौम के प्रतीक चिन्हों से भी बेअदबी की गई। जिससे सिख कौम ने गुरु पर्व के कोई भी आयोजन पूरे जनपद के किसी गुरुद्वारे में नहीं किया आज इसी सिलसिले में ऐतिहासिक गुरुद्वारा निजामाबाद में बैठक बुलाई गई, जिसमें सिख समाज ने निर्णय लिया कि आगामी शहीदी दिवसों तथा गुरु पर्वों को तब तक नहीं मनाएगा जब तक की प्रशासन गुरुद्वारे की भूमि से अवैध कब्जे को खाली नहीं करा देगी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री तथा प्रमुख सचिव को भी पत्रक भेजे जा चुके हैं। जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने कहा है कि आजमगढ़ जिला प्रशासन यदि इस बात को गंभीरता से नहीं लेगा तो सिख संगते इस लड़ाई को आगे ले जाएगा और जहां भी गुरु नानक नाम लेवा सिख संगते हैं हर जगह विरोध किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025