एसपी ने कार्यों की सराहना करते हुए मोमेन्टो देकर किया सम्मानित
आजमगढ़। आज 21 दिसम्बर को पुलिस लाइन्स सभागार आजमगढ़ में सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व सीओ सगड़ी महेन्द्र कुमार शुक्ला के गैर जनपद स्थानान्तरण के क्रम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीओ लालगंज मनोज कुमार सिंह रघुवंशी का जनपद कौशाम्बी तथा सीओ सगड़ी महेन्द्र कुमार शुक्ला का जनपद अयोध्या स्थानान्तरण हुआ है। विदाई समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा दोनो सीओ के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी तथा फूल का माला पहनाया गया व मोमेन्टों देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।
उक्त समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, समस्त सीओ, सीओ पेशी लालगंज व सगड़ी के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहंे।