दिनदहाड़े चौराहे पर हाईस्कूल के छात्र की हत्या

Youth India Times
By -
1 minute read
0
बाइक सवार हमलावरों ने छोटे भाई के सामने मारी गोली
बरेली। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में रविवार को बल्लिया चौराहे पर दिनदहाड़े हाईस्कूल के छात्र की हत्या कर दी गई। बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक भमोरा थाने के गांव घिलौरा निवासी ओमवीर सिंह का पुत्र सूर्यांशु उर्फ छोटू हाईस्कूल का छात्र था। रविवार दोपहर वह अपने छोटे भाई नितिन के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने बल्लिया गया था। वहां से लौटते वक्त रास्ते में बाइक सवार हमलावरों ने सूर्यांशु को रोककर उसके सीने में गोली मार दी। आंखों के सामने भाई की हत्या देख नितिन सहम गया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। हत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजन और ग्रामीण पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते छात्र की हत्या हुई है। दोनों गुटों में 2010 से रंजिश चल रही है। उधर, पुलिस घटना के संबंध में मृतक के भाई से जानकारी जुटा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025