रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद मऊ के विद्युत वितरण खण्ड घोसी ,मुहम्मदाबाद आदी के सभी काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे।ओटीएस के बिल जमा होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता ने बताया कि रविवार31दिसम्बर23 को एक मुश्त समाधान योजना की अंतिम दिन होने के कारण रविवार 31 दिसम्बर को भी विद्युत वितरण खण्ड घोसी, मुहम्मदाबाद आदि कार्यालयो के साथ इससे संबंधित सभी काउंटर खुले रहेंगे। बिजली बकायाबिल,विभागीय जांच कार्यवाही में अर्थ दंड से प्रभावित आदि उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठा कर इसका लाभ प्राप्त कर आगे के कार्यवाही से बचे।