औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत जो उद्यमी अपनी पूंजी लगाकर रोजगार करना चाह रहा है उसका पूरा सहयोग करने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिए। औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टिगत औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की गई जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने को कहा।विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण मार्जिन मनी योजना हस्तशिल्प विपणन योजना, मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए की भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष कार्यवाही कराएं जिससे अधिक से अधिक उद्यमी लाभान्वित हो। औद्योगिक क्षेत्र आस्थान सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी के संबंध में उद्यमियों द्वारा शिकायत की गई जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने नाले के कार्यों का टेंडर कराकर नए नाले का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उद्यमी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में पार्क का भी निर्माण कराने की मांग की गई जिसपर कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गए। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के संबंध में उद्यमियों द्वारा शिकायत की गई कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या होने के कारण उद्योग को गति नहीं मिल पा रही है, मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या को तत्काल ठीक कराएं। एन.एच. 29 पर बढ़ावा गोदाम औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिम की तरफ साइफन बनाने के कारण उत्पन्न समस्या के संबंध में उद्यमियों ने बताया कि बरसात के समय जल जमाव होने के कारण औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी समस्या का कारण बन जाता है, जल जमाव होने के कारण उद्योगियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। पावरलूम/टैक्सटाइल्स उद्योग के विद्युत लोड एवं खपत के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को अवैध घटिया कनेक्शन पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। फैक्ट्री कर्मचारियों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होने में आ रही समस्या के संबंध में बताया गया कि जनपद में किसी अनुभवी डॉक्टर के न होने के कारण फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों का इलाज जनपद में नहीं हो पाता है, इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रमुख अस्पतालों को सम्मिलित कर इलाज कराये जाय जिससे फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों का इलाज हो सके। नो-इंट्री के समय औद्योगिक क्षेत्र के इकाइयों से संबंधित वाहनों के आने जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन को रोक दिया जाता है जिससे उद्यमियों को आए दिन समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित वाहनों को नो-इंट्री के समय नहीं रोका जाएगा।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, नगर मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, सहायक उपायुक्त सगीर अहमद, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित समस्त उद्यमी उपस्थित रहे।