बेटा, बेटी दोनो को समान रूप से शिक्षा प्रदान करें-अर्चना राय

Youth India Times
By -
1 minute read
0
बाल विकास परियोजना केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। महिला कल्याण विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना मऊ पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्चना राय महिला कल्याण अधिकारी ने केक काटकर किया। उन्होने कहा कि बेटा बेटी दोनो को समान रूप से शिक्षा प्रदान करें तथा उनका ख्याल रखें। उनमें कोई भेदभाव न करें एवं बच्चियों की माताओं व परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होने सभी से बच्चियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुनहरे भविष्य की आशा की। जिला समन्वयक राखी राय ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके माध्यम से लोगों को कन्या भ्रूण हत्या व समाज की कुरीतियों को दूर करने आदि का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला कल्याण विभाग निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो द्वारा सम्मिलित की गई नवजात बच्चियों को हिमालया बेबी किट, गर्म कपड़ा डायपर, वाइप्स, मिठाई वितरित किया । कार्यक्रम में बच्चियों की माताओं से एवं आंगनवाड़ी बहनों से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लिए जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराए जाने का अनुरोध किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य योजनाओं की एवं समस्त हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में अर्चना राय महिला कल्याण अधिकारी, राखी राय जिला समन्वयक, विजयलक्ष्मी मुख्य सेविका, नीलिमा श्रीवास्तव मुख्यसेविका, कमला देवी मुख्यसेविक, उषा गुप्ता मुख्यसेविका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)