चुनाव में किसी भी प्रतिद्वंदी दल द्वारा प्रत्याशी न उतारे जाने से निर्विरोध निर्वाचित
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन व वाइस चैयरमैन की कुर्सी पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। शुक्रवार को हुए चुनाव में किसी भी प्रतिद्वंदी दल ने प्रत्याशी नहीं उतारे। इसके चलते भाजपा से चैयरमैन पद के उम्मीदवार अखिलेश तिवारी तथा वाइस चैयरमैन पद पर उषा मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे।
चैयरमैन पद के लिए भाजपा नेता अखिलेश तिवारी और वाइस चैयरमैन पद के लिए उषा मौर्य ने शुक्रवार सुबह लगभग 11.00 बजे नामांकन किया। चुनाव को लेकर पूरा कलेक्ट्रेट परिसर भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह से भगवामय हो गया था। बड़ी संख्या में भाजपाई सुबह से ही कलेक्ट्रेट परिसर में आकर जमा हो गए थे। नामांकन का समयकाल 12 बजे तक था। यह समय खत्म होने तक भाजपा कार्यकर्ता नामांकन कक्ष की ओर नजरें गड़ाए रहे। जब स्पष्ट हो गया कि अन्य कोई नामांकन नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी अखिलेश तिवारी को फूल मालाओं से लादकर मोदी योगी, अमित शाह नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष के जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया। अपराह्न 2.00 बजे के बाद चुनाव अधिकारी ने चैयरमैन अखिलेश तिवारी व वाइस चेयरमैन उषा मौर्य को चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र दिया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल हौसला प्रसाद उपाध्याय अरविंद सिंह प्रवीण गुप्ता बजरंगी सिंह अरुण राय बिल्लू विजय नारायन शर्मा संतोष सिंह राकेश मिश्रा रामाश्रय मौर्य रामअवध सिंह,गणेश सिंह उमेश पाण्डेय अशोक सिंह रामाश्रय मौर्य कृष्ण कांत राय मनीष मद्धेशिया सुनील यादव राकेश तिवारी राघवेंद्र शर्मा राजू राय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।