मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
2 minute read
0
यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में जनपद की स्थिति तीसरे स्थान पर
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सर्वप्रथम यूपी हेल्थ डैशबोर्ड द्वारा जारी रैंकिंग में जनपद की स्थिति तीसरे स्थान पर पाई गई। समीक्षा बैठक के दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों में हुए संस्थागत प्रसवों में खराब प्रगति वाले विकास खंडों को सुधार लाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भुगतान की ब्लॉक बार उपलब्धि की भी समीक्षा की, जिसमें जिला महिला चिकित्सालय एवं दोहरीघाट की प्रगति सबसे खराब पाई जाने पर सुधार लाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए। प्रधानमंत्री जन आरोग्य (गोल्डन कार्ड) की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कम प्रगति वाले अर्बन एरिया के कोऑर्डिनेटर से जानकारी ली एवं इसमें प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी से सहयोग लेकर गोल्डन कार्ड बनने के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बड़राव ब्लॉक सहित जितने ब्लॉक में गोल्डन कार्ड बनने की प्रगति धीमी है उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एएनएम को समय से केंद्र पर उपस्थित न होने की शिकायत संज्ञान में आने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जूम मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए। मंत्रा डैशबोर्ड की फीडिंग में लापरवाही मिलने पर इसमें सुधार लाने के भी निर्देश दिए। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान काफी लापरवाही मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए एवं प्रगति न होने पर संबंधित अधिकारी के वेतन रोकने की चेतावनी भी दी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नंद कुमार सहित समस्त संबंधी अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 12, April 2025