मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितता का मामला संज्ञान पर आने पर हुई कार्रवाई
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने ग्राम पंचायत कुशमौर के ग्राम प्रधान संगीता सिंह के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग पर संबंधित टी.ए. के खिलाफ अनुशासन कार्रवाई करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। ज्ञातव्य है कि जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता मकरध्वज सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह ग्राम व पोस्ट कुशमौर द्वारा मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्यों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई थी। इसके अलावा शिकायत कर्ता ने मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की थी। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता जल निगम को जांच अधिकारी नामित करते हुए संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम द्वारा जांच के उपरांत सरकारी धन के दुरुपयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। जांच रिपोर्ट में नाली निर्माण,सीसी रोड निर्माण,अमृत सरोवरों पर कार्य कराने, मिट्टी भराई सहित कुल 17 कार्यों की जांच के दौरान कुल 3.41लाख रुपए की सरकारी धन के दुरुपयोग की बात सामने आई,जिसके उपरांत संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को नोटिस प्रेषित की गई थी। संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने तथा पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध न कराने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत कुशमौर के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को सीज करने के साथ ही संबंधित सचिव को निलंबित करने एवम् टीए के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।