रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाना है। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों द्वारा अपना आवेदन पत्र/पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा आनलाईन पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in विकसित किया गया है। जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, अंध छड़ी इत्यादि की आवश्यकता है वह दिव्यांगजन संबंधित पोर्टल https://divyangjanup.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन करें यथाशीघ्र कार्यालय में अपना आवेदन की हार्डकापी समस्त कागजातो सहित जमा करे। जिससे उन्हें सहायक उपकरण दिया जाय सके। आवेदन करते समय निम्नलिखित अभिलेखों / प्रपत्रों की आवश्यकता होगी, जिसमें दिव्यांगता दर्शाता हुआ एक रंगीन पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ, जन्मतिथि /आयु प्रमाण पत्र आधार कार्ड / हाईस्कूल मार्कशीट, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आई०डी०/ हाईस्कूल मार्कशीट / यू०डी०आई०डी० कार्ड, आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46,080-00 एवं शहरी क्षेत्र में रू0 56,46000 प्रति वार्षिक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र एवं उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र लगाना अनिवार्य होगा।