आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ इंटेलीजेंस की टीम रही मौजूद
आजमगढ़ः गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में माफिया अखंड प्रताप सिंह को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अदालत में पेश किया गया। अखंड प्रताप सिंह ने कोर्ट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। सहायक शासकीय अधिवक्ता संजय द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2005 में तरवां थाना में अखंड प्रताप सिंह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच पूरी करने के बाद पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया। वर्ष 2008 से यह मुकदमा चल रहा है। मुकदमे में पांच गवाह अपनी गवाही दे चुके हैं। गवाही की प्रक्रिया समाप्त होने पर बयान मुल्जिम की कार्यवाही के लिए अखंड प्रताप सिंह को बरेली जेल से तलब किया गया था। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बीच अखंड प्रताप सिंह को दीवानी न्यायालय ले आया गया। पेशी के दौरान किसी को भी कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया गया। बयान मुल्जिम की कार्यवाही के बाद अदालत ने अगली तारीख 9 जनवरी निर्धारित किया।