आदेश न मानने के मामले में पहली बार हुई ऐसी कार्रवाई
लखनऊ। शासन का तबादला आदेश न मानने पर एसडीएम शैलेंद्र प्रताप को निलंबित कर दिया गया है। वह वर्ष 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। करीब छह माह पहले उनका तबादला गाजीपुर से वाराणसी किया गया था। लेकिन, वाराणसी में ज्वाइनिंग देने के बजाय वह छुट्टी पर चले गए। तबादला आदेश न मानने के मामले में निलंबन की कार्रवाई पहली बार हुई है.