योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला

Youth India Times
By -
0
2.5 लाख आवंटियों को आवास मिलने का रास्ता साफ
लखनऊ। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद करीब तीन हफ्ते बाद मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक कई अहम प्रस्ताव रखे गए। योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने आज नीति आयोग की संस्तुतियों को मानते हुए एनसीआर के 2.40 लाख आवंटियों को आवास मिलने का रास्ता साफ हो गया। नोएडा में 2.40 लाख बायर्स को फ्लैट मिलेंगे। इसके साथ ही बैठक में ही 23 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी नगर निगम का म्यूनिस्पल बांड लाने संबंधी नगर विकास विभाग का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया। चिकित्सा शिक्षा के प्रस्ताव के मुताबिक एसजीपीआई में एडवांस पीड्रियाटिक सेंटर बनाए जाने का फैसला लिया गया। इससे पहले 28 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी। कैबिनेट मीटिंग में शिक्षकों की भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली को मंजूरी मिली थी। नियमावली के अनुसार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन एक सर्च कमेटी द्वारा किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव होंगे। सूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों की सूची मुख्यमंत्री के पास अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी। इसके साथ ही तीन मंडलों में राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए नया विधेयक लाने पर सहमति बन गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)