आजमगढ़ ब्रेकिंग : अल सुबह मिठाई विक्रेता की गोली मारकर हत्या

Youth India Times
By -
1 minute read
0
एसपी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज सुबह 6:15 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ कस्बे निवासी अजय प्रकाश मोदनवाल उम्र 61 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या की सूचना के बाद मौके पर एसएचओ सिधारी, co सिटी, फील्ड यूनिट और पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि परिजनों के अनुसार घटना सुबह 4:00 बजे घर से डेढ़ सौ मीटर दूर हुई है। मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। घटना के अनावरण के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसओजी समेत तीन टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी का अवलोकन करने के लिए एक अलग टीम का गठन किया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025