आजमगढ़: पुलिस ने जबरिया जीप में रखवाई च्यवनप्राश की दो पेटियां

Youth India Times
By -
0
एसपी की फटकार के बाद लौटाई वापस, सिपाही ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
आजमगढ़। जिले अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार में बुधवार की रात पिकअप पर दो सौ पेटी आयुर्वेदिक च्यवनप्राश आया था. इसे उत्तम मेडिकल हाल संचालक अपने यहां उतरवाने लगा. इसी बीच एक अन्य मेडिकल हाल संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके सामान को दूसरा दुकानदार अपनी दुकान पर उतरवा रहा है. सूचना पर पुलिस पहुंची और दो पेटी च्यवनप्राश अपनी गाड़ी में रखवाने लगी. इस पर शिकायतकर्ता ने एसपी को फोन कर दिया. एसपी ने एसओ को निर्देश दिया तो वे भाग कर पहुंचे और फिर दोनों व्यापारी व सामान को थाने लेकर चले आए. सिपाही द्वारा गाड़ी में रखवाये गए च्यवनप्राश को लौटा दिया गया. इस दौरान एक सिपाही ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया कस्बा में उत्तम मेडिकल हॉल के नाम से दवा की दुकान है. इस दुकान के लिए अंबेडकरनगर जिले के एक थोक दवा व्यापारी ने पिकअप से दो सौ पेटी आयुर्वेदिक च्यवनप्राश भेजा. बिल दूसरे के नाम पर था और उत्तम मेडिकल स्टोर के संचालक ने उसे अपने यहां उतरवाना शुरू कर दिया. इसकी शिकायत एक अन्य मेडिकल हाल संचालक ने पुलिस से कर दी.
सूचना पर अहरौला थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. एक कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचते ही दो पेटी च्यवनप्राश पुलिस की गाड़ी मे रखवा दिया. इसका माल उतरवा रहे दवा कारोबारी ने विरोध किया. इस पर सिपाही ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इस पर व्यापारी ने एसपी को फोन कर सूचना दे दी. इसके बाद आनन-फानन में एसओ मयदल बल मौके पर पहुंच गए. पहले सिपाही द्वारा गाड़ी में रखवाए गए च्यवनप्राश को वापस कराया. इसके बाद दोनों व्यापारी व माल को लेकर थाने चले आए. थाने पर माल भेजने वाले फर्म से बात की गई तो बिल में गड़बड़ी होने की बात सामने आई.
इसके बाद पुलिस ने अंबेडकरनगर के फर्म संचालक को ही थाने में तलब कर लिया. पूरी कवायद के दौरान कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे, जिसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की और मोबाइल छीन लिया जिसे एसओ ने वापस कराया. कप्तान तक मामला पहुंच जाने की जानकारी होने पर अभद्रता व च्यवनप्राश जबरन रखवाने वाला सिपाही हाथ जोड़ कर लोगो से माफी मांगने लगा. प्रकरण में जीएसटी चोरी की भी बात सामने आ रही है. प्रभारी इंचार्ज पवन सिंह ने बताया कि थाने पर वार्ता के दौरान फर्म की गड़बड़ी सामने आई जिसके बाद सारा माल वापस भेजवा दिया गया.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)