आजमगढ़: डीएम-एसपी और सीडीओ कार्यालय पर बड़ा कर्ज

Youth India Times
By -
0
बड़े बकायेदारों की सूची में शामिल, सम्बन्धित विभाग मेहरबान
आजमगढ़। नगर पालिका अपने क्षेत्र के बाशिंदों को सुविधाएं मुहैया कराती है लोग गृह कर और जल कर जमा करने में लापरवाही बरतते हैं। नगर पालिका की सूची देखें तो डीएम, एसपी और सीडीओ कार्यालय भी बड़े बकायेदारों में शामिल हैं। बकाया कर वसूली के लिए आमजन को तो समय-समय पर नोटिस जारी किया जाता है लेकिन सरकारी विभागों पर मेहरबानी दिखाई जा रही है। यही वजह है कि कर का बोझ बढ़ता जा रहा है। नगर पालिका के अफसर अक्सर बजट न होने के कारण विकास कार्य कराने में असमर्थता जताते रहते हैं। वहीं, जिले के सरकारी कार्यालयों पर लाखों रुपये का कर बकाया है, जिसकी वसूली नहीं की जा रही है। जिले के 24 बड़े बकाएदारों की सूची पर आठ सरकारी कार्यालय शामिल हैं। सिविल लाइन स्थित दूरदर्शन का कार्यालय नगर पालिका का सबसे बड़ा बकायेदार है। इस पर 12 लाख 24 हजार रुपये का गृह कर और जलकर बकाया है। नगर पालिका प्रशासन कर वसूली के लिए आमजन को नोटिस जारी कर रहा है, वहीं लाखों रुपये के बकायेदार सरकारी कार्यालयों पर मेहरबानी दिखा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)