मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया बाजार में दोपहर को हुई घटना
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया बाजार में शनिवार की दोपहर एक ठेला ने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बहू घायल हो गई। सास क्रोध में ठेला चालक को अपशब्द कहने लगी। इस दौरान वह जमीन पर गिर गई, उसकी मौत हो गई। जहानागंज थाना क्षेत्र बस्ती गांव निवासी 65 वर्षीय नरमी देवी पत्नी दुखरन राम अपनी बहू और पौत्र को लेकर शनिवार को दवा लेने सठियांव आई थी। दोपहर लगभग दो बजे दवा लेकर हरैया बाजार पहुंची। सब्जी खरीद कर घर जाने के लिए खड़ी थी। बगल में एक बाइक पहले से खड़ी थी। मोहमदाबाद गोहना की तरफ से आ रहे ठेला ने पहले से खड़ी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पलटने से बगल में खड़ी बहू सड़क पर गिर गई। बहू के गिरते ही सास ठेला चालक को अपशब्द कहने लगी। उसी बीच दिल का दौरा पड़ गया और बेहोश हो कर गिर पड़ी। आस पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते महिला की हालत बिगड़ गई। लोग महिला को लेकर पास के निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर चले गए। सठियांव चौकी प्रभारी रत्नेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं हैं।