आजमगढ़: भाजपा नेता व व्यवसायी हाजी पल्लू का निधन

Youth India Times
By -
0
मुबारकपुर नगर पालिका का लड़े थे चुनाव
आजमगढ़। मुबारकपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी व भाजपा के सिंबल पर नगर पालिका परिषद मुबारकपुर का चुनाव लड़ चुके, हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू (52) का शुक्रवार को करीब 2 बजे हृदय गति रुकने से (देहांत) इंतकाल हो गया। उनके इंतकाल की खबर मिलते ही मुबारकपुर व आसपास क्षेत्र में गम की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर उनका अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का तांता लग गया है। बता दें कि हाजी अब्दुल मुक्तादिर अंसारी मुबारकपुर नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक जिम्मेदार शख्सियत मानी जाती थी, वह गरीबों, मजबूरन, बेसहारों के लिए मसीहा थे, उनके इंतकाल पर हिंदू मुस्लिम सभी लोग गमगीन हो गए, और उनके आवास पर ताज़ियत पेश करने के लिए भारी भीड़ लग गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)