गजब के चोर: यहां चोरों ने पुलिस थाने में ही डाला डाका

Youth India Times
By -
1 minute read
0
एक ही दिन में दो बार हुई चोरी, शर्मसार हुई खाकी
प्रयागराज। जिन पर समाज के रखवाली की जिम्मेदारी है उनका अपना घर भी अब सुरक्षित नहीं रहा। इसका नमूना प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाने में देखने को मिला। थाना परिसर से ही एक दिन में चोरों ने दो बाइक उड़ा दी। इसके अलावा चोर पिछले तीन माह में क्षेत्र में एक दर्जन बाइक चोरी कर चुके हैं। एक दिसंबर को ग्राम नौगिरा निवासी शिवसागर पटेल मऊआइमा थाने में फरियाद लेकर आए थे। इस बीच थाना परिसर में खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी। इसी के सामने पुराने थाना परिसर में खड़ी एक अन्य बाइक भी चोरों ने गायब कर दी। आठ नवंबर को प्रतापगढ़ के अजीत नगर मुकुंदगंज निवासी ओमप्रकाश पड़ाव चौराहा निवासी अपने बहनोई संतोष कुमार से मिलने आए थे। चोरों ने उनकी बाइक उड़ा दी। 11 नवंबर को प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां निवासी रंजीत यादव की बाइक मऊआइमा स्थित एक निजी अस्पताल के सामने से चोरी हो गई। 15 अक्तूबर को मोहल्ला मौलाना निवासी मुअज्जम अली की घर के सामने खड़ी बाइक शुक्रवार को चोरों ने उड़ा दी। 29 सितंबर को पुरखीपुर गांव निवासी रामचंद्र की बाइक चोरी हो गई। 18 सितंबर को हरिसेनगंज बाजार निवासी शंकरलाल के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। 15 सितंबर को देल्हूपुर थाना क्षेत्र के देवईनी निवासी छात्र विवेक कुमार की बाइक थाने के पास स्थित कोचिंग सेंटर से चोरों ने गायब कर दी। 12 सितंबर को रतनसेनपुर गांव निवासी नवाब अली की बाइक चोरों ने उड़ा दी। लोगों को कहना है कि बाइक चोरी जैसी घटनाओं में पुलिस पहले तो मुकदमा दर्ज नहीं करती। यदि अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज भी कर लिया जाता है तो जांच के नाम पर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025