7 प्रेमी युगल धराये, बुलाए गए परिजन
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की रात पुलिस ने एक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जांच करने पर पता चला कि यहां घंटे के हिसाब से कमरे किराए पर दिए गए हैं। पुलिस ने मौके से सात युवक-युवती पकड़े हैं। कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिकंदरा स्थित गंगा गेस्ट हाउस में गलत काम होता है, पुलिस टीम ने रविवार रात को गंगा गेस्ट हाउस में छापा मारा। पुलिस के छापे से खलबली मच गई, युवक युवती कमरों से निकल कर भागने लगे, पुलिस को कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले।
पुलिस ने होटल से सात युवक युवतियों को पकड़ लिया, पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे प्रेमी जोड़े हैं, गेस्ट हाउस में घंटे के हिसाब से कमरा मिला था। पुलिस ने युवतियों के परिजनों को फोन कर बुलाया, जबकि युवकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, गेस्ट हाउस का संचालक कुणाल बताया गया है। होटल का रजिस्टर चेक कराया जा रहा है। बिना आईडी कार्ड रूम दिए गए हैं तो गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।