एक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए रिपोर्ट भेजी
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एलाऊ थाना क्षेत्र की जागीर चौकी से चोर भागने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। इंचार्ज सहित पूरी चौकी को लाइन हाजिर किया है। एक होमगार्ड के खिलाफ विभाग में रिपोर्ट भेजी है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर को कस्बा निवासी एक संदिग्ध चोर रवि को पकड़ कर लाया गया था। इसे पूछताछ के लिए चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मुख्य आरक्षी दिनेश भास्तकर आरक्षी अनुज कुमार, राधा रमन और होमगार्ड वीरेंद्र सिंह चौकी ले गए थे। पूछताछ होने से पहले ही रवि चौकी से भाग गया। प्रथम दृष्टयता लापरवाही पाई गई है। इंचार्ज सहित चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। सभी के विरुद्ध विभागीय जांच की जा रही है। होमगार्ड के खिलाफ विभाग में कार्रवाई को रिपोर्ट भेजी है। भागे हुए चोर की तलाश की जा रही है।